
युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थानान्तर्गत अमिलहा अजगरा गांव के रामदयाल कोरी पुत्र लाल कोरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि तीन जून को उसके अठारह वर्षीय नातिन रात करीब नौ बजे घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नही चला। पीडित ने नातिन के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। एसओ नरेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।