
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को सागर दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है सागर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अभियान के तहत अभियान के तहत अभियान के तहत किए जा रहे जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों का मुख्यमंत्री द्वारा जय जा लिया जाएगा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सबसे पहले लक्ष्मीपुरा स्टेट स्थित बावड़ी का निरीक्षण करेंगे निरीक्षण के बाद गुलाब बाबा मंदिर के पास दुबे तालाब पहुंचेंगे
जहां श्रमदान करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री नवनिर्मित वृद्ध आश्रम का लोकार्पण करेंगे 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए कार्य किया जा रहा है अभियान के तहत सागर नगर निगम ने तालाब के घाटों बावड़ी और शहर के 48 वार्डों में चिन्हित किए गए कुआं और बावड़ी को साफ किया जाएगा