
कुत्तों के काटने से हिरन की मौत
मृतक हिरन के शव को लिए वनकर्मी व जुटे ग्रामीण
लालगंज, प्रतापगढ़। कुत्तों के काटने से हिरन की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने हिरन को कब्जे में लेकर उसका अंतिम संस्कार किया। विकासखण्ड सांगीपुर क्षेत्र के रामनगर कोल मुस्तफाबाद में सई नदी किनारे गुरूवार को विचरण कर रहे एक हिरण को देख कुत्तों के झुण्ड ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों के प्राणघातक हमले से गंभीर रूप से घायल होकर हिरन की मौत हो गयी। इसी बीच उधर से गुजर रहे कुछ चरवाहों ने कुत्तों द्वारा हिरन को नोंचते देखा तो उन्हें वहां से भगाया और इसकी सूचना गांव में दी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी मृतक हिरन के शव को लेकर चले गये। वन दरोगा रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि कुत्तों के काटने से हिरन की मौत हुई है। पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।