ब्रेकिंग न्यूज,वीरबांधा गांव के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
गढ़वा मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 बीरबंधा गांव के ग्रामीणों ने बीरबंधा गांव को नगर पंचायत क्षेत्र से अलग करने को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
गढ़वा मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 बीरबंधा गांव के ग्रामीणों ने बीरबंधा गांव को नगर पंचायत क्षेत्र से अलग करने को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया।राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीरबंधा बूथ संख्या 139 पर वोट बहिष्कार की सूचना पाते ही जोनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार राय, सहायक निर्वाचि निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी शंभू राम, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार ने दलबल साथ पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
इसके पश्चात पदाधिकारियों ने ग्रामीण संग बैठक की।बैठक के दौरान ग्रामीण रूकमांगद पाठक,संजय पाठक, फुलेश्वर चौधरी,नागेश्वर चौधरी,चित्रांगद पाठक, रमेश चौधरी एवं इंकलेश चौधरी सहित तमाम मतदाताओं ने कहा कि बीरबंधा गांव बिल्कुल ग्रामीण क्षेत्र है,जहां पर सिर्फ किसानों का बसेरा है।
यहां के लोगों का मुख्य पेशा खेती है।कहा की नगर पंचायत बनने से पूर्व इस गांव का निरीक्षण नहीं किया गया,और नगर पंचायत के कोरम को पूरा करने के लिए इस गांव को शामिल कर लिया गया है। शहरी क्षेत्र होने के कारण यहां फसल बीमा नहीं किया जाता।फसल सुखाड़ राहत नहीं दिया जाता।वन जीव द्वारा फसल नष्ट करने की शिकायत करने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा बोला जाता है कि आप लोग शहरी क्षेत्र में है। कृषि संबंधी कोई भी सुविधा यहां तक की सरकार को धान तक नहीं बेच सकते।
सिंचाई संबंधी कुआं, ट्यूबवेल,चापानल, बोदर,आहार एवं पोखर ये सभी योजनाएं यहां लागू नहीं होती। जबकि कृषि प्रधान इस गांव में इसी कि प्रमुखता है।पीएम किसान योजना लागू नहीं हो सकता।कहा कि इस संबंध में पूर्व में हम सभी ग्रामीण जिला प्रशासन एवं हर स्तर से जनप्रतिनिधियों से प्रार्थना कर थक चुके हैं।लेकिन आज तक कोई नहीं सुना।
जिसके कारण बाध्य होकर हम सभी ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से चुनाव नहीं करने का निर्णय लिया है। इधर ही संबंध में सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी शंभू राम ने सभी ग्रामीण एवं तमाम मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करें।
मैं आप सबों की समस्या को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के पास भेज कर समस्या का समाधान का पहल किया जाएगा। इसके बाद 8:57बजे से ग्रामीणों ने वोट देना शुरू कर दिया।उसके बावजूद भी इस गांव को नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया है