
उमरा यात्रियों का हुआ स्वागत
गाडरवारा l विगत दिवस नगर से मक्का मदीना की जियारत हज उमरा कर लौटने वालों का नगर में खुशनुमा अंदाज में स्वागत किया गया l कहते हैं कि वह लोग बहुत खुशनसीब होते हैं जिन्हें सरकार मोहम्मद मुस्तफा के रोजे की जियारत करने का मौका मिलता है l 15 दिवसीय उमरा यात्रा करने वालों ने बताया कि मक्का मदीना में सरकार मोहम्मद मुस्तफा के रोजे के सामने वतन की खुशहाली तरक्की अमीनो अमान लिए मांगी गई l निरंजन वार्ड निवासी मोहम्मद हसन उनकी बेगम नासरा बी विवेकानंद वार्ड कमेला निवासी मोइन कुरैशी मिस्त्री एवं उनकी मां अनीशा कुरैशी उमरा कर शहर गाडरवारा लौटे उनका सभी लोगों ने दिली इस्तकबाल किया l