A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

यातायात में बाधा बन रहा है गुप्ता कॉम्प्लेक्स तथा बालाजी हॉल

पार्किंग न होने से रास्ते पर पार्क किए जाते है वाहन

समीर वानखेड़े महाराष्ट्र :
चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील में बालाजी वार्ड स्थित गुप्ता कॉम्प्लेक्स तथा बालाजी हॉल की वजह से आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है जिस वजह से पैदल चलने वालो को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
शहर के अति व्यस्ततम अंतर्गत मार्गो में गुप्ता कॉम्प्लेक्स तथा बालाजी हॉल के सामने से गुजरने वाले मार्ग का नाम आता है इस मार्ग से दिनभर सैकड़ों छोटे बड़े वाहन तथा पैदल राहगीर जान हथेली पर रखकर आना जाना करते है । मुश्किल तो तब निर्माण होती है जब बालाजी हॉल में कोई शादी या रिसेप्शन का कार्यक्रम होता है तब इसी मार्ग के दोनो ओर कारें टू व्हीलर पार्क किए जाते है । मार्ग पहले ही छोटा है तथा उसपर मार्ग के दोनो ओर पार्किंग किए गए वाहनों की वजह से सभी को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । नगरपालिका के निर्माण विभाग द्वारा पारित नक्शे में बालाजी हॉल की पार्किंग को बालाजी मंदिर के प्रांगण में दर्शाया गया है। लेकिन नगर पालिका द्वारा पारित नक्शे को धत्ता बताकर उक्त हॉल का निर्माण किया गया तथा बाउंड्री वॉल बनाकर पार्किंग की जगह पर बगीचे का निर्माण किया गया है । बालाजी मंदिर कमेटी की ओर से। सन २००० में इस हॉल का निर्माण कर इसका नाम इंदिरा गांधी कामगार भवन रखा गया था । ऐसा ही कारनामा यहां बालाजी हॉल के ठीक बाजू में स्थित गुप्ता कॉम्प्लेक्स के निर्माता द्वारा किया गया है इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए नगर पालिका द्वारा जो नक्शा पारित किया गया था उसमें कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट के आधे हिस्से में पार्किंग की जगह दर्शाई गई थी । लेकिन यहाँ भी कॉम्प्लेक्स निर्माता गुप्ता ने पार्किंग की जगह पर दुकानों का निर्माण कर पार्किंग की जगह को ही नक्शे से गायब कर दिया। मजेदार बात ये है की नक्शे के अनुसार काम न होने पर भी इस गुप्ता कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण को निर्माण कार्य पूर्ति प्रमाणपत्र ( work complition certificate ) दिया गया है सन 2001 से इस कॉम्प्लेक्स को आज तक अनेको नोटिस दिए गए लेकिन करवाई के नाम पर बस नगर पालिका ने नोटिस भेजना ही अपना कर्तव्य समझा उसके आगे नगर पालिका एक कदम भी नही बढ़ा सकी दोनो निर्माण रसूखदार लोगो के होने की वजह से तथा राजनीतिक दबवतंत्र के चलते इन दोनो अवैध निर्माण पर आज तक कोई करवाई नही हुई है ऐसी चर्चा या नगरीलों में चल रही है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!