A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़
Trending

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहुत की गयी । बैठक में ओपीडी , आईपीडी , पैथालॉजी जाँच , एक्स – रे , अल्ट्रासाउंड , संस्थागत प्रसव , राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन , अंधता निवारण , आयुष्मान योजना , आशा भुगतान समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी । डीएम ने सभी एमओआईसी को तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी , पीएचसी , स्वास्थ्य उपकेंद्रों में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ समय से कार्यस्थल पर पहुँचें । ओपीडी कक्ष में चिकित्सक के अलावा अन्य बाह्य व्यक्ति चिकित्सक के साथ न बैठें । मरीजों को बाहर की दवाइयां न लिखी जाएं । सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क सेवाएं बिना किसी परेशानी के लाभार्थियों को प्राप्त होनी चाहिए । सभी प्रकार के प्रमाणपत्र समय से जारी किए जाएं , चिकित्सालय परिसर में समुचित साफ – सफाई के साथ बैड्स पर बिछी चादरें साफ होनी चाहिए । संस्थागत प्रसव समीक्षा में शहरी क्षेत्र में 11621 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 34117 प्रसव होना पाया गया । सबसे खराब स्थिति अतरौली , अकराबाद एवं इगलास में रही । डीएम ने प्रसव केंद्रों पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध

जिला संवाददाता शिवानी जैन

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!