
*खबर है कि मानपुर पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन एवम परिवहन पर देर रात कार्यवाही की है,जिसमे ट्रैक्टर जप्ती की भी खबर है।सूत्रों की माने तो मानपुर मुख्यलय से 6 से 7 किमी दूर ग्राम उरदाना से रेत के अवैध उत्खनन एवम परिवहन में शामिल ट्रैक्टर को जप्ती की गई है।कुल मिलाकर खनिज के अवैध उत्खनन एवम परिवहन पर अंकुश लगाने विभागीय प्रयास के बावजूद खनिज माफिया बेख़ौफ़ सक्रिय है,सीमावर्ती जिले शहडोल में इसी अवैध कारोबार में शामिल खनिज माफियाओं ने पुलिस को भी नही बख्शा,उन पर भी हमला कर दिया है,और जान ले ली।कुल मिलाकर खनिज माफियाओं पर सख्ती से निपटने की ज़रूरत है,अन्यथा की दृष्टि में जिले में भी ये बेख़ौफ़ खनिज माफिया कोई भी संगीन कारनामें को अंजाम दे सकते है। है।*