वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ मंडला MP मण्डला हेमंत नायक मंडला**इनर वॉइस के सदस्यों का कहना है। वर्तमान समय देखा जा रहा है कि पर्यावरण कितना प्रभावित हो गया है । देश के विकास के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है लेकिन वृक्षारोपण पर जोर नहीं दिया जा रहा है। देश को हरियाली की जरूरत है । इसी तारतम्य में शहर के जागरूक समाजसेवी राजेश क्षत्री के मार्गदर्शन में शहर के मुख्य मार्ग डिवाइडरों में पौधारोपण किया गया। इन पौधौं से हरियाली के साथ धूल व प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी । इस मुहिम में इनर वॉइस सोसायटी के सदस्य, समाजसेवी, छात्र व व्यापारी वर्ग भी उपस्थित रहे। राजेश क्षत्री ने सभी रोड किनारों के व्यापारियों से पौधों की रेखदेख करने व समय समय में पौधौं को पानी डालने का आग्रह किया गया ।साथ ही सोसायटी के सदस्यों ने भी जनमानस से अधिक वृक्षारोपण कर उनको सुरक्षित रखने हेतु अपील किया ।
इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।I