
नर्मदापुरम भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सांसद दर्शन सिंह चौधरी होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए है । दर्शन सिंह चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे जहां वह मध्य प्रदेश के संसदों के साथ एनडीए की बैठक में सम्मिलित हुए। जिसमें मोदी जी को भाजपा संसदीय दल के नेता, एनडीए के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुने जाने पर शुभकामनाएँ दी । शनिवार को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी संसद भवन पहुंचे जहां सर्वप्रथम लोकतंत्र के मंदिर में प्रवेश करने के पूर्व दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने ने कहा कि मैं कृतज्ञ हूं भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व एवं होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन का जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और यहां पहुंचाया।