A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबदायूँ

सपा के साथ मजबूती से हमेशा खड़े रहते हैं गयासुद्दीन गुड्डू:- शिवपाल यादव

पार्टी का हर फैसला स्वीकार करते हैं गुड्डू

2024 लोकसभा चुनाव ने अब तेजी पकड़ ली है जगह-जगह जनसभाएं और भाषण का शोर सुनने को मिल रहा है आज ऐसी ही एक सपा की सभा का सहसवान में आयोजन किया गया

जिसमें शिवपाल यादव, बदायूं लोकसभा प्रत्याशी आदित्य यादव,सहसवान विधायक बृजेश यादव, बिल्सी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव मौजूद रहे

इस सभा का आयोजन गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू भाई ने किया हजारों की भीड़ में शिवपाल यादव ने बीजेपी पर शिकंजा कसा और कहा कि भाजपा ने झूठ बोल बोल कर देश की जनता को गुमराह किया है इसी क्रम में आदित्य यादव ने कहा कि बदायूं नेता जी का दूसरा घर है और कहा मैं भी इसी घर का एक हिस्सा हूं

Related Articles

 

हाजी बिट्टन ने कहा की वोट तुम्हारा अधिकार है इसका प्रयोग करके तुम अपना कल बनाते हो गयासुद्दीन द्वारा रखी सभा को देखकर चाचा शिवपाल ने कहा कि जब तक गुड्डू भाई जैसे कार्यकर्ता हमारे साथ हैं हम कभी कमजोर नहीं हो सकते ऐसे मजबूत कार्यकर्ता ही पार्टी को और मजबूत बनाते हैं
ये सभा ग्यासुद्दीन उर्फ गुड्डू ने अपने आवास पर आयोजित की
जिसमें चाचा शिवपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक सहसवान ओंकार सिंह यादव , मौजूदा विधायक बृजेश सिंह यादव , पूर्व विधायक बसपा हाजी मुर्सरत उर्फ बिट्टन पूर्व विधायिका सहावर नाशी खान शहाबुद्दीन चौधरी, निहालुद्दीन चौधरी , हाजी इरफान अन्सारी स्वालेह चौधरी हाजी अजमल खान मुन्ना खान ,डा० मुनीर , नवाव सिंह के के साहू रागिव अली एडवोकेट सलीम खान आदि ने पचास किलो की माला डालकर स्वागत किया गया पुष्प वर्षा की गयी बहुत गांवों के प्रधान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!