A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

बच्चों में न होने दें पानी की कमी , पिलाएं ओआरएस

जिला संवाददाता

बच्चों में न होने दें पानी की कमी , पिलाएं ओआरएस

अलीगढ़ । गर्मी बढ़ते ही डायरिया का खतरा बढ़ गया है । अस्पतालों में रोजाना डायरिया , उल्टी- -दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं । बच्चों में पानी की कमी न हो इसके लिए चिकित्सक ओआरएस घोल पिलाने की सलाह दे रहे हैं । बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल मलखान सिंह और दीनदयाल अस्पताल में लगभग तीन हजार मरीज पहुंचे । इनमें करीब 300 से अधिक बच्चे थे । बाल रोग विशेषज्ञ डॉ . केके शर्मा ने बताया कि ओपीडी में आने वाले अधिकतर बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं । उन्होंने बताया कि डायरिया के शुरुआती लक्षणों का ध्यान रख अभिभावक इसकी आसानी से पहचान कर सकते हैं । लगातार पतले दस्त आना , उल्टी होना , प्यास बढ़ जाना , भूख कम लगना , बुखार आना आदि इसके लक्षण हैं । बच्चों में पानी की कमी दूर करने के लिए ओआरएस घोल पिलाएं ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!