
पतापगढ़। जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। डिपो को चार नई बसें मिल गईं हैं। इन बसों का संचालन दिल्ली और कानपुर मार्ग पर करने का फैसला लिया है। स्टेशन मास्टर रत्नाकर ने बताया कि प्रतापगढ़ डिपो को चार नई बसें मिल गईं हैं। बस को लाने के लिए चालक को कानपुर भेजा गया है। चालक बस लेकर सोमवार को प्रतापगढ़ डिपो आ जाएंगे। मंगलवार तक इन बसों का कागजात तैयार कराया जाएगा। बुधवार से बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे दिल्ली और कानपुर से घर लौटने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।