A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश

छात्र द्रौपदी धुर्वे के घर पहुंचे विधायक नारायण सिंह पट्टा छात्र को दी बधाई

मंडला बिछिया विधानसभा के कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा पहुंचे छात्र द्रौपदी धुर्वे के घर दी बधाई

मंडला जिले के बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने होनहार बिटिया द्रौपदी धुर्वे के घर ग्राम भीमडोंगरी में 6 माई को पहुंचकर बिटिया को बधाई दी बिटिया द्रौपदी धुर्वे ने अपने हौसले अपनी लगन की बदौलत अपने पैरो से लिखकर परीक्षा दी और प्रथम श्रेणी में पास हुई बिटिया की लगन मेहनत और हौसले को नमन है विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बिटिया को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर संभव मददका भरोसा दिया है बिटिया के क्रत्रिम हाथ लगवाने के लिए प्रशासन और ट्राईबल वेलफैयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इसमें विधायक पट्टा का भी पूरा सहयोग रहेगा इस दौरान विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ बिछिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी युवा कांग्रेस के साथी रितेश झरिया सहित अन्य सरहीगण मौजूद रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!