
मंडला जिले के बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने होनहार बिटिया द्रौपदी धुर्वे के घर ग्राम भीमडोंगरी में 6 माई को पहुंचकर बिटिया को बधाई दी बिटिया द्रौपदी धुर्वे ने अपने हौसले अपनी लगन की बदौलत अपने पैरो से लिखकर परीक्षा दी और प्रथम श्रेणी में पास हुई बिटिया की लगन मेहनत और हौसले को नमन है विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बिटिया को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर संभव मददका भरोसा दिया है बिटिया के क्रत्रिम हाथ लगवाने के लिए प्रशासन और ट्राईबल वेलफैयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इसमें विधायक पट्टा का भी पूरा सहयोग रहेगा इस दौरान विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ बिछिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी युवा कांग्रेस के साथी रितेश झरिया सहित अन्य सरहीगण मौजूद रहे