A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सीबीएसई रिजल्ट- 2024: मार्कशीट में समेकित अंक नहीं होने से कम होगा मनौवैज्ञानिक दबाव-भूपेश शर्मा

श्रीगंगानगर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल 2024 की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आगामी महीने में जारी किया जाना है। इसके लिए देशभर के विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस साल परीक्षा परिणाम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस साल विद्यार्थियों को अंक तालिका में प्रतिशत, श्रेणी, विशेष योग्यता तथा समेकित अंक देखने को नहीं मिलेंगे। इसके साथ-साथ जिले, मंडल तथा केंद्र स्तर पर प्रथम, द्वितीय व स्थान पर रहने वाली टॉपर अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा भी नहीं की जाएगी। बता दें कि बोर्ड ने यह कदम नई शिक्षा नीति के तहत उठाया गया है। गौरतलब है कि जिलेभर में इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 7500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

— स्कूल स्तर पर निर्धारित होंगे सर्वोच्च 5 विषय

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड कक्षाओं में 5 से अधिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सर्वोत्तम पांच विषयों का निर्धारण विद्यार्थियों को प्रवेश देने वाले संस्थान के स्तर पर किया जाएगा।

“एनईपी के तहत लिया गया बोर्ड का यह निर्णय विद्यार्थियों को समग्र ज्ञान के लिए पढ़ने हेतु प्रेरित करेगा। इसके साथ ही उन पर अभिभावकों, शिक्षकों तथा सहपाठियों द्वारा रहने वाले मनोवैज्ञानिक दबाव से भी मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थी अध्ययन सामग्री पर बेहतर फोकस कर सकेंगे।”-

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!