
अलीगढ़ न्यूज़
जिला ओटीडी सेल की बैठक सम्पन्न: अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति
जिले के पारंपरिक ताला उद्योग, निर्यात, कृषि आधारित गतिविधियाँ, शहरीकरण, एमएसएमई व नवाचार आधारित उद्यमशीलता को नए अवसरों से जोड़ा जाए
2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में अलीगढ़ की महती भूमिका
–संजीव रंजन, डीएम
अलीगढ़ 23 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में राज्य सरकार की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की परिकल्पना में जिले को सशक्त भागीदार बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की नियमित समीक्षा और प्रेषित आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से जिला ओटीडी सेल की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की आर्थिक प्रगति से जुड़े प्रत्येक डाटा का सतर्कता एवं प्रमाणिकता के साथ संकलन व प्रस्तुतीकरण किया जाए, ताकि राज्य स्तर व भारत सरकार को भेजे जाने वाले आंकड़ों की गुणवत्ता विश्वसनीय एवं उपयोगी बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रदेश की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करने की दिशा में किया जा रहा एक अहम प्रयास है।
बैठक में कृषि, उद्योग, हस्तशिल्प, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्यान, वन, पशुपालन, कारखाना, जीएसटी, मत्स्य आधारभूत संरचना, पर्यटन एवं नवाचार से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत अद्यतन आंकड़ों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समन्वय व समयबद्ध रिपोर्टिंग को सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि जिला स्तर से भेजे गए गुणवत्तापूर्ण आंकड़े न केवल राज्य स्तरीय योजना निर्माण में सहायक होंगे, बल्कि जिले की आवश्यकताओं और उपलब्धियों को भी प्रभावी रूप से प्रदर्शित करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में अलीगढ़ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अलीगढ़ के पारंपरिक ताले उद्योग, निर्यात, कृषि आधारित गतिविधियाँ, शहरीकरण, एमएसएमई व नवाचार पर आधारित उद्यमशीलता को नए अवसरों से जोड़ने की जरूरत है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर अपने विभागीय आंकड़ों को संबंधित पोर्टल पर समय से फीड कराएं, इसके साथ ही राज्य स्तर से जारी आंकड़ों का जिला स्तर से समय-समय पर लिान करते रहें।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए0के0 दीक्षित ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक जिले को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी किया गया है। मॉनिटरिंग के उद्देश्य से प्रत्येक त्रैमास में बैठक आहूत की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में जिले की जीडीपी 36061 करोड़, वर्ष 2022-23 में 40351 करोड़ और वर्ष 2023-24 में 47828 करोड़ रही है। उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए सतत मॉनिटरिंग के उद्देश्य से राज्य स्तर से विभिन्न विभागों को प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र और तृतीयक क्षेत्र में बांटा गया है।
बैठक में उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर सहित