A2Z सभी खबर सभी जिले की

डाक कावड़ियों का किया भव्य स्वागत

शिव धाम शामदा मे शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

बानसूर क्षेत्र के रायली के श्रद्धालुओं ने शामदा शिव धाम में जलाभिषेक किया। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। ‘बम बम भोले’ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं नें बाबा के भजनो के माध्यम से गुणगान किया।

रायली गांव में 35 शिवभक्तों की टोली ने हरिद्वार से डाक कांवड़ में गंगाजल लेकर 450 किलोमीटर की यात्रा की। उन्होंने 25:30 घंटे में ये दूरी तय की।
रायली के युवाओं नें यह 10 वी डाक कावड़ यात्रा शांतपूर्ण, भक्तिमय, जोशीले अंदाज में पूर्ण की
इस मौके पर रंगलाल अध्यापक, सुभाष सरपंच, लक्ष्मण गुरूजी, बिल्लू युवा नेता, छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर, गुलशन, भूपेंद्र गुर्जर,छितर बिल्डर, शीशराम चनेजा,राजेश, यादराम, निरंजन,अशोक पटेल,हव. सुन्दरलाल, हव. वीरसिंह, हरिकिशन खूंटी, लालाराम,बैयालाल,पूर्ण भगत,डॉ अजय कुमार,नफेसिंह, परमानंद पटेल,मुनेश,लक्ष्मण सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!