A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशचन्दौली
Trending

चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी टोल पर मारपीट में 12 हुए घायल, दो घंटे तक हाइवे जाम, प्रशासन के हस्तक्षेप से आवागमन शुरू

चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी टोल पर मारपीट में 12 हुए घायल, दो घंटे तक हाइवे जाम, प्रशासन के हस्तक्षेप से आवागमन शुरू

चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी टोल पर मारपीट में 12 हुए घायल, दो घंटे तक हाइवे जाम, प्रशासन के हस्तक्षेप से आवागमन शुरू

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवारी टोल प्लाजा पर शनिवार शाम मार्कंडेय महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो वाहनों के टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मियों व यात्रियों में मारपीट हो गई। तोड़फोड़ में केबिन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के 12 लोगों को चोट लगी है। घटना के बाद दो घंटे तक वाहनों की कतार लग गई। जाम को देख पुलिस ने एक घंटे तक बिना टोल दिए वाहनों को पास कराया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। डीसीपी वरुणा ने भी मौके पर पहुंचकर सीसी कैमरे को खंगाला।

 

यह है पूरा मामला

 

Related Articles

गाजीपुर के शादियाबाद लखनपुर निवासी रामाशीष राजभर परिवार के साथ दो वाहनों से मार्कंडेय महादेव मंदिर दर्शन करने आए थे। शाम को लौटते समय टोल प्लाजा पर कर्मियों से कहासुनी हो गई। गाड़ी रोक दी गई और कार सवार युवकों और टोल कर्मियों में नोकझोंक शुरू हो गई।

 

देखते ही देखते मारपीट होने लगी। कार सवार महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं। मारपीट में रामाशीष (32), राहुल राजभर (28), राजू राजभर (25), कुसुम देवी (28), रीना (35), अरबिंद (18), चून्नू (15) घायल हो गए।

उधर, टोला प्लाजा कर्मियों में रजनीकांत यादव (25), विनय चौहान, सूरज वर्मा, अंकित सिंह, सूरज कुमार समेत अन्य को चोटें आई हैं। डीसीपी वरूणा, एसीपी सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, सारनाथ थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में उपचार कराया गया।
 
टोल प्लाजा के प्रबंधक अनुराग चौहान ने बताया कि टोल टैक्स मांगने पर वाहन सवारों ने टोल कर्मियों पर हमला कर बॉक्स, केबिन क्षतिग्रस्त कर दिया। कर्मचारियों से नकदी भी छीन ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!