
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले की कामां इकाई अपना घर सेवा समिति ने अपना घर आश्रम बझेरा में आवासित प्रभु जी के लिए एक पिकअप गाड़ी द्वारा खाद्य सामग्री भिजवाई गई। इकाई के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी ने बताया की अपना घर आश्रम में करीब 6000 प्रभु जी रहते हैं उनकी सेवा में सहयोग के रूप में दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री जैसे सभी प्रकार की दाल, चीनी, चावल ,बिस्कुट चाय पत्ती,सरसों तेल इत्यादि भिजवाए गए। इस गाड़ी को व्यापार महासंघ के संरक्षक कैलाश लोहिया स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर इकाई के सदस्य लालचंद सिंघल रमेश मंगला सुनील तमोलिया मनोज गंगौरा वाले जायंट्स ग्रुप अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल मातुकी वाले महेंद्र अरोड़ा सुरेश सोनी उमाशंकर शर्मा हरी कुम्हेरिया हर प्रसाद नाटाणी धर्मपाल सैनी इंद्रोली वाले उमंग कुम्हेरिया आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।