
11 दिन बाद जारी हुआ पहले चरण का अंतिम आंकड़ा
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 11 दिन बाद मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी किया है । पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 66.14 % वोटिंग हुई , जो पिछली बार के 69.43 % के मुकाबले तीन फीसदी कम है । वहीं , दूसरे चरण का आंकड़ा भी जारी करने में चार दिन लग गए । इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 66.71 % वोटिंग पिछले चुनाव में 69.17 % वोटिंग हुई थी । पहले चरण में 19 , दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी । विपक्ष ने देरी को लेकर आयोग पर निशाना साधा था ।