A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

कौशाम्बी लोकसभा चुनाव :

पूर्व कबीना मंत्री इंद्रजीत सरोज व निर्दलीय छेद्दू समेत आठ प्रत्याशियों का पर्चा खारिज

कौशाम्बी ससंदीय क्षेत्र का चुनाव पांचवे चरण में होगा। इसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। तीन मई तक चले नामांकन में 36 दावेदारों ने पर्चे खरीदे। हालांकि, इनमें से 19 उम्मीदवारों ने ही अपनी-अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। शनिवार को कलक्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच की गई।
कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र से चुनावी अखाड़े में उतरे आठ पहलवान बिना लड़े ही मैदान से बाहर हो गए। शनिवार को जांच के दौरान नामांकन में विभिन्न खामियों के चलते इनके पर्चे खारिज कर दिए गए। जिनके नामांकन पत्र निरस्त हुए उनमें पूर्व कबीना मंत्री इंद्रजीत सरोज के साथ ही सीओ की बदसलूकी से सुर्खियों में आए निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू का भी नाम शामिल है। फिलहाल 11प्रत्याशी चुनावी समर में बचे हैं। सोमवार को इनमें से किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया तो फिर इन्हीं के बीच चुनावी मुकाबला होगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!