A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

खून के थक्के जमने के मामले आधी फीसदी से भी कम

जिला संवाददाता

‘ खून के थक्के जमने के मामले आधी फीसदी से भी कम

भारत में कोरोना टीका और टीकाकरण की तस्वीर ब्रिटेन से अलग है । ब्रिटेन के कोर्ट में एस्ट्राजेनेका ने कुछ दुर्लभ मामलों में प्रतिकूल प्रभावों ( जैसे खून के थक्के जमने ) की पुष्टि की है । भारत में टीकाकरण के बाद खून के थक्के के सकुल टीकाकरण की तुलना में आधी फीसदी ( 0.5 ) भी नहीं मिले हैं । प्रतिकूल प्रभावों में से 60 फीसदी से अधिक के लिए टीकाकरण को लेकर डर , इंजेक्शन फोबिया जैसे तनाव व कुछ अन्य जिम्मेदार रही हैं । ये आंकड़े टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव की जांच लिए गठित राष्ट्रीय समिति की रिपोर्ट के हैं । 2021 से 2023 के बीच समिति ने 16 अलग – अलग बैठक में कुल 1,681 प्रतिकूल मामलों की समीक्षा की । ये सभी मामले कोविशील्ड या कोवाक्सिन टीका की खुराक लेने

तबीयत बिगड़ने पर अस्पतालों में दाखिल हुए लोगों से जुड़े थे । इनमें 520 लोगों की उपचार दौरान मौत भी हुई ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!