A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

रामलीला मैदान में मनाया हनुमान जन्मोत्सव एवं हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

जिला संवाददाता

रामलीला मैदान में मनाया हनुमान जन्मोत्सव एवं हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

 

अलीगढ़ चतुर्थ श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार को रामलीला मैदान में मंगलवार आयोजन किया गया । फूल बंगला , छप्पन भोग के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए । देर शाम कवि सम्मेलन हुआ । पदाधिकारियों ने बताया कि दोपहर तीन बजे से फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन हुए । शाम चार बजे से भजन संध्या समिति के रुपेश रंजन , गोपाल गौड़ , राहुल वार्षेय , मोहन कुमार ने भजन संध्या का आयोजन किया । आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । मुख्य रूप से अतिथियों में ललित , गोविंद , योगश , विक्रांत , अजय शरफि , रतन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे । विशिष्ट अतिथि अनमोल रतन , विधायक मुक्ता संजीव राजा , राजकुमार सहयोगी महापौर प्रशांत सिंघल , भाजपा अध्यक्ष इंजी . राजीव शर्मा रहे । महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती , पूर्णा नंद पुरी , ब्रजभूमि वृंदावन से पधारे धर्म रतन स्वामी बलरामाचार्य जी महाराज , आचार्य सतीश वशिष्ठ , भागवत भ्रमर बद्रीश जी महाराज , महंत कौशलनाथ महाराज आदि का सम्मान किया गया । भजन संध्या का भव्य आयोजन देर शाम तक चला । शाम सात बजे 2100 दीपों से महाआरती का आयोजन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य संयोजक राजीव ख्यालीराम एवं विशाल आनंद , कमल वार्ष्णेय , विमल वार्ष्णेय , आयुष गुप्ता , अक्षय गुप्ता , अनुराग , सुमित , गोपाल , संजीव गुप्ता , कमल किशोर , राज अग्रवाल उपस्थित रहे ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!