
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*शहडोल:* धनपुरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 2/5 में कोटेदार भोला दहिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि कोटेदार मृतक पवन महरा के नाम पर राशन का वितरण कर रहा है और लाभार्थियों को सही मात्रा में राशन नहीं दे रहा है।
*परिवार की शिकायत:* परिवार का आरोप है कि 20 अक्टूबर 2020 को पवन महरा की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने कोटेदार से नाम कटवाने की बात कही। लेकिन कोटेदार ने नाम नहीं कटवाया और मृतक के नाम पर राशन का वितरण करता रहा।
*राशन की कमी:* परिवार का यह भी आरोप है कि उन्हें 4 सदस्यों के लिए 20 किलो राशन दिया जा रहा था, जबकि मोबाइल पर 25 किलो का मैसेज आता था। जब परिवार ने विरोध किया, तो कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया।
*कार्रवाई की मांग:* परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।