
स्वच्छ भारत अभियान के धज्जियां उड़ाता, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी
फतेहगंज पश्चिमी। रबड फैक्ट्री के मैदान में जहां कभी खेल का मैदान हुआ करता था। कुछ वर्षों से नगर पंचायत के द्वारा डाले जा रहे कूड़े से वहां कूड़ा रोड तक फैल चुका है और स्वच्छता अभियान ताक पर रख चुका है।
जहां देश के प्रधानमंत्री जी से लेकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से एक साफ स्वच्छ देश-प्रदेश की रख रहे हैं लेकिन नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी इन सबको ताक पर रखकर सिर्फ फाइलों में साफ सफाई हो रही है फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बरेली से रामपुर की ओर जाने वाले सर्विस रोड के समीप कूड़ा, गंदगी के ढेर लगे हुए हैं व मृत पशु भी पड़े हुए हैं जिससे न केवल दुर्गंध ही आती है बल्कि मच्छरों आज जहरीले कीड़ों का खतरा भी बढ़ गया है इस फैली हुए गंदगी से 100 मीटर के भीतर ही एक इंटर कॉलेज है और कुछ कदम पर बस्ती भी है ग्रामीण क्षेत्र से आए छात्र-छात्रा कॉलेज आते- जाते समय गंदगी से आई दुर्गंध से बचाव के लिए मुंह और नाक पर रूमाल रखकर निकलते हैं इसके अलावा भी कई जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और बरसात के समय में बीमारियां फैलने की आशंका है
प्रवन पाण्डेय
अखंड भारत न्यूज
जिला संवाददाता बरेली