
खास खबर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज आगरा
आगरा,
थाना क्षेत्र किरावली के अंर्तगत गांव अभुअपुरा मैं चले लाठी डंडे।
आपको बता दे की प्राथी के पड़ोस मैं नाली अथवा रोड का कार्य चल रहा था नाली का निर्माण कार्य करते समय विपच्छी प्रमोद%तोरन सिंह,पुष्पेंद्र % चंद्रभान, रामवीर % गिर्राज सिंह हेमंत%तोरन सिंह, तरुण %प्रमोद,अनिल% रामवीर सिंह , नितिन % विमलेश, नंदकिशोर % तोरन सिंह,विमलेश % रामवीर ,निवासी अभुअपुरा वार्ड नंबर 10 थाना किरावली जिला आगरा ने आकर गली गलौज देते हुए नाली को बनने से रुकवाने लगे और कहने लगे की इस नाली को रोड के बीच मैं से होकर निकालो तो धर्मेंद्र सिंह % चंद्रभान ने कहा कि इस नाली को सीधी निकालो तो इसी बात पर दबंग लोगो ने प्राथी से गंदी गंदी गालियां देते हुए जमीन पर गिर कर बुरी तरह से लाठी डंडों से प्रहार किया और वहा मजदूरों के औजारों से मारपीट करने लगे प्राथी की आवाज सुन कर प्राथी का भाई गजेंद्र सिंह,प्राथी की मां माया देवी वा प्राथी की ताई राधा देवी प्राथी को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गई । फिर दबंगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया ओर दबंग मारपीट कर वहा से फरार हो गए और जाते समय दबंग लोग जान से मारने की धमकी भी देके गए है ।और मारपीट के समय दबंग लोगो ने माया देवी का कान का कुंडल भी चुरा लिया है ।
प्राथी ने थाना प्रभारी किरावली ज्ञानेंद्र सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र लिख कर दबंग लोगो के खिलाफ कार्रवाई की माग की है यह घटना 8/6/2024 समय करीब 12:10 बजे की बात है
प्राथी धर्मेंद्र सिंह % चंद्रभान सिंह निवासी अभुअपुरा थाना किरावली जिला आगरा मोबाइल नंबर 8881887042
देवेंद्र चौधरी आगरा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज आगरा
7895566356