A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभीलवाड़ामौसमराजनीतिराजस्थानसेहत
Trending

आम रास्ते पर काला पानी छोड़ प्रदूषण फैला रहा है समर्पण प्रोसेज। राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को जानकारी दें की कार्यवाही करने की मांग।

*न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली*”

भीलवाड़ा (पुर)= आम रास्ते पर काला पानी छोड़ प्रदूषण फैला रहा है समर्पण प्रोसेज।

राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को जानकारी दें की कार्यवाही करने की मांग।

Related Articles

पुर उपनगर पुर क्षेत्र में लगे समर्पण प्रोसेज द्वारा प्रोसेज के पीछे मोरडी श्याम आम रास्ते पर काला पानी छोड़कर प्रदूषण फैलाने की जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य को मिली जिस पर आचार्य ने मौके पर जाकर देखा तो प्रोसेज द्वारा मोरडी श्याम जाने वाले आम रास्ते की सड़क पर काला पानी छोड़कर पास ही जा रहे छोटे से नाले मे मिलाया गया जिससे पूरी सड़क पर केमिकल युक्त काला पानी फैल गया जिससे आम रास्ते पर आने जाने वाले लोगों को प्रदूषण फैलने से गंभीर बीमारियों का अंदेशा है।

छोड़ गया पानी पास ही जा रहे छोटे से खाई के द्वारा आसपास के खेतों में जाने से आसपास की भूमि खराब होने से फसले खराब हो सकती हैं।

आचार्य ने मौके के फोटो व वीडियो बनाकर प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल को सूचित कर वीडियो व फोटो व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर जानकारी दी ।इस तरह काला पानी छोड़कर प्रदूषण फैलाने वाले के प्रोसेज के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। समर्पण प्रोसेज द्वारा पीछे की साइड पर खाली पड़ी जमीन पर केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ भी खुले में डाला जा रहा है।

जानकारी देने पर प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा मौके पर टीम भेज कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

आचार्य ने बताया कि अगर प्रदूषण विभाग द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो उनके संगठन जिलाधीश महोदय को अवगत करा उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने पर संगठन द्वारा ग्राम वासियों एवं क्षेत्र के किसानों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।

DEV KARAN MALI BHILWARA RAJASTHAN

जिला रिपोर्ट समाचार नेशन दैनिक भास्कर SMT depatment अखंड भारत जिला रिपोर्ट
Back to top button
error: Content is protected !!