
लोकसभा निर्वाचन- 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना के लिए तैनात गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा और निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री केआर पटेल तथा श्री अनूप ठाकुर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री स्वप्निल वानखड़े,सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन सहित सभी एआरओ उपस्थित रहे।