
‘ शिक्षाविद् बोले : सत्संग , उर्स जैसे धार्मिक आयोजनों के लिए सरकार बनाए गाइडलाइन
अलीगढ़ के शिक्षाविदों ने धार्मिक अनुष्ठान पर सरकार को गाइडलाइन बनाने की बात कही । उन्होंने कहा कि अध्यात्म के नाम पर मूर्ख बनाने का खेल चल रहा है । ऐसे आयोजनों में ज्यादा भीड़ नहीं जुटने देनी चाहिए । सत्संग , उर्स , मजार हो या अन्य धार्मिक अनुष्ठान । इसके लिए सरकार को मानक संचालन प्रक्रिया ( एसओपी ) तय करना चाहिए । अध्यात्म के नाम पर मूर्ख बनाने का खेल चल रहा है । ऐसे आयोजनों में ज्यादा भीड़ नहीं जुटने देनी चाहिए । यह कहना है शहर के शिक्षाविदों का । उर्स को मेला बनाकर रख दिया गया है । यह खेल – तमाशा देखने और खरीदारी के लिए नहीं बल्कि साहिब – ए – मजार जियारत के लिए जाना चाहिए । जहां हुल्लड़ बाजार होगा , वहां कानून व्यवस्था खराब होगी । ऐसे आयोजनों को लोगों ने धंधा बना लिया है । – डॉ . अहमद मुज्तबा सिद्दीकी , असिस्टेंट प्रोफेसर , भूगोल विभाग , एएमयू।