A2Z सभी खबर सभी जिले की

रेवाड़ी के ऐतिहासिक गांव गुरावड़ा में बाबा गोगा जाहरवीर मेले का आयोजन किया गया मेले में भंडारा खेल प्रतियोगिता कराई गई खेल का शुभारंभ डॉक्टर पवन यादव के द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज सेवियों का किया सम्मान और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

अखंड भारत संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा बाबा जाहरवीर का मेला सैकड़ो वर्षों से भरता आ रहा है मेले में सम्मान समारोह भी रखा गया जिसमें बाबूजी वीर कुमार जी के द्वारा मेले में सहयोगियों व गांव का मान बढ़ाने वाले व्यक्तियो का सम्मान किया गया मुख्य आकर्षण केंद्र सम्मान समारोह व महिला रस्सा कशी रही जिसमें ममता मैडम की टीम विजय रही मौके पर डॉक्टर पवन यादव, मीर सिंह जी, संजय पंडित जी, नीरज ठेकेदार, रामपाल पहलवान, राजेश ठेकेदार , अनूप जी, दिनेश गोयल ,परमजीत (कालू) , तरुण, शिव मंदिर कमेटी,वॉलीबॉल टीम गुरावडा, ग्रीन गुरावडा समूह गणमान्य लोक उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!