
खगड़िया लोकसभा का मतगणना पूर्व विश्लेषण ।
खगड़िया लोकसभा चुनाव में जीत हार का अंतर चौंकाने बाले होगें लेकिन जीत हर दृष्टिकोण से सीपीएम उम्मीदवार संजय सिंह का होने का अनुमान है। इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को साढ़े चार लाख प्लस और एनडीए उम्मीदवार को चार लाख प्लस वोट मिलने का अनुमान है।अन्य सभी उम्मीदवारों को मिलाकर अस्सी से एक लाख वोट मिलने का अनुमान है।एनडीए के पारंपरिक वोट का थोड़ा ही डिविजन हुआ है,जो इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में गया है।इसी वोट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार का जीतने की प्रबल संभावना बनी है। इंडिया गठबंधन का जीत का मार्जिन सिमरी बख्तियारपुर और हसनपुर विधानसभा से पच्चीस हजार से अधिक जितना अंतर से लीड होगा ,वही जीत का अंतर और चुनाव परिणाम तय करेगा।
*सिमरी बख्तियारपुर से सीपीआई के का.ओमप्रकाश नारायण और हसनपुर विधानसभा से राजद के पूर्व एमएलए सुनील कुमार पुष्पम जीत का हीरो उभरेगें।* इन्हीं दोनों नेताओं ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में भरपूर मेहनत कर केंद्र सरकार की नीतियों को जनता को समझाकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट दिलवाने का काम किया। ऐसे तो निर्वतमान सांसद कैसर मजबूरन , सिमरी बख्तियारपुर के विधायक का भी योगदान रहा है।
खगड़िया और अलौली के विधायक ने भी जी-तोड़ मेहनत की,इसी के बदौलत बराबरी का माहौल इनके क्षेत्र में बना।
खगड़िया जिला के चारों विधानसभा में इंडिया गठबंधन कुल मिलाकर 25 हजार वोट से पीछे रहने की संभावना है, इसलिए अगर सिमरी बख्तियारपुर और हसनपुर विधानसभा को मिलाकर यदि पच्चीस हजार से जितना अधिक बढ़त होगी, उतना ही अंतर से इंडिया गठबंधन की जीत का मार्जिन होगा।
खगड़िया विधानसभा में बराबरी का टक्कर है , यहां मात्र तीन से पांच हजार वोट इंडिया गठबंधन या एनडीए में अंतर होगा।साठ से सरसठ हजार दोनों में से एक उम्मीदवार को वोट मिल सकता है। दोनों उम्मीदवारो को लगभग साठ हजार प्लस वोट मिला है।
खगड़िया विधानसभा से 5000, अलौली से 5000, बेलदौर से 5000,और परवत्ता से 10000 वोट को मिलाकर यदि 25000 वोट से पीछे रहते हैं तो सिमरी बख्तियारपुर और हसनपुर विधानसभा से 25000 हजार से अधिक लीड होने की संभावना है,यह आंकड़ा पचास हजार पार भी हो सकता है,इसी से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार का जीतने की प्रबल संभावना है।
अमरीष कुमार
सामाजिक कार्यकर्ता सह
सदस्य,स्वराज अभियान, खगड़िया