A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

07 साल बाद यात्रियों ने निमाड़ खेड़ी से सनावद तक रेलगाड़ी से सफर किया

खंडवा - सनावद मेमू ट्रेन का निमाड़ खेड़ी में भव्य स्वागत

* खंडवा से सनावद रवाना:शुभारंभ के दिन तय समय से डेढ़ घंटे लेट

9 साल बाद खंडवा के रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक 5 से सनावद के बीच रेल लाइन पर ट्रेन दौड़ पाई है। चुनाव के मद्देनजर अस्थायी तौर पर रेलवे ने एक महीने का शेड्यूल बनाया और मंगलवार से मेमू ट्रेन दौड़ा दी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े और खंडवा रेलवे स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल समेत भाजपा नेताओं ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टाइम टेबल के मुताबिक सुबह 9 बजे का समय तय था लेकिन ट्रेन डेढ़ घंटे लेट होकर सुबह 10.30 बजे स्टेशन से रवाना हो पाई। सांसद सहित यात्रियों से स्पेशल ट्रेन की तर्ज पर सुपरफास्ट का किराया वसूला गया है।
8 बोगियों वाली मेमू ट्रेन का सीटिंग एरिया का काफी आरामदायक है। ट्रेन में भीड़ बढ़े तो खड़े रहने के लिए भी यात्रियों के लिए सुविधा है। रेलवे शेड्यूल के अनुसार मेमू ट्रेन खंडवा से सनावद के बीच का सफर डेढ़ घंटे में तय करेगी। इसका किराया सुपरफास्ट ट्रेन इतना होगा। क्योंकि इस ट्रेन को स्पेशल बुलाया गया है। चाहे मामला चुनावी राजनीति से जुड़ा हो या स्थानीय मांग का। ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति 50 रूपए वसूला गया है।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक श्रीमती छाया मोरे समेत मेमू ट्रेन सवार नेताओ एवं यात्रियों का भी खंडवा, अजंटी, अत्तर, कोटल्याखेड़ी, निमाड़ खेड़ी और सनावद रेलवे स्टेशन पर भविष्य स्वागत हुआ।
निमाड़खेड़ी स्टेशन पर मांधाता विधायक नारायण पटेल, पूर्व सरपंच शिवपाल सिंह मौर्य, रेल लाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने संसद एवम सभी यात्रियों के साथ रेलवे के समस्त कर्मचारियों का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया। विधायक नारायण पटेल ने निमाड़ खेड़ी से सनावद का टिकिट 45 रुपए देकर सामान्य यात्रियों की कतार में लग कर लिया।
*खंडवा सनावद सफर डेढ़ घंटे का*
हालांकि बस सेवा की बात की जाए तो ट्रेन का किराया लाेकल यात्री बसों के किराये से आधा है। खंडवा से इंदौर जाने वाली बसें सनावद तक का किराया 100 रूपए चार्ज करती है। लेकिन राजस्थान परिवहन विभाग की बसें सनावद का किराया 60 रूपए लेती है। बस से सफर का टाइमिंग भी करीब डेढ़ घंटे का हो जाता है। अब मेमू ट्रेन की बात की जाए तो यहां भी यात्री डेढ़ घंटे में सनावद पहुंचेगा। किराया 50 रूपए चुकाना पड़ेगा। रेल अधिकारियों ने किराया कम किए जाने को लेकर विभाग से मार्गदर्शन भी मांगा लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया।
*मेमू ट़्रेन को लेकर ऐसा है रेलवे का टाइम शेड्यूल*
खंडवा से सुबह 9 बजे प्रस्थान, 9.25 को अजंटी, 9.46 अत्तर, 9 बजकर 59 मिनट को कोटलाखेड़ी, 10 बजकर 8 मिनट को निमाड़खेड़ी, 10 बजकर 30 मिनट पर सनावद पहुंचेगी। वापसी में सनावद से खंडवा के लिए ट्रेन 2 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी। 2 बजकर 58 मिनट पर निमाड़खेड़ी पहुंचेगी। 3 बजकर 7 मिनट पर कोटलाखेड़ी, 3 बजकर 18 मिनट पर अत्तर 3 बजकर 39 मिनट पर अजंटी तथा 4 बजकर 10 मिनट पर खंडवा आएगी।
:-रामेश्वर फूलकर बांगरदा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!