A2Z सभी खबर सभी जिले की

एडी पशुपालन ने खुरपका एवं मुंहपका से बचाव के लिए एफएमडी टीकाकरण का किया शुभारंभ

अलीगढ़ न्यूज़

एडी पशुपालन ने खुरपका एवं मुंहपका से बचाव के लिए एफएमडी टीकाकरण का किया शुभारंभ

वाहन एवं टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Related Articles

23 जुलाई से 05 सितम्बर 45 दिन तक चलेगा टीकाकरण अभियान

शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए 44 टीमें गठित, 1128000 वैक्सीन उपलब्ध

अलीगढ़ 23 जुलाई 2025 अपर निदेशक पशुपालन डा0 प्रमोद कुमार द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका से बचाव के लिए एफएमडी टीकाकरण के छठवे राउन्ड का शुभारम्भ वाहन एवं टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

एडी पशुपालन डा0 प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियान 23 जुलाई से 05 सितम्बर कुल 45 दिन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1128000 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए 44 टीम गठित की गई हैं जो कि पशुपालकों के द्वार पर जाकर उनके पशुओं में निःशुल्क टीका लगाएंगी। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पशुओं को इन संक्रामक रोगों से बचाकर उनकी उत्पादन क्षमता को बनाए रखना है। खुरपका-मुंहपका रोग अत्यंत संक्रामक होता है, जो एक संकमित पशु से दूसरे पशुओं में तेजी से फैलता है। इस रोग से पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पडता है।

उन्होंने बताया कि इस बार टीकाकरण अभियान को विशेष रणनीति के तहत चलाया जाएगा। टीमें घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगाएगी ताकि कोई भी पशु छूटने न पाए। साथ ही गौशालाओं में भी विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा। विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है कि गर्भवती मवेशियों एवं चार माह से कम उम्र के बच्चों को टीका न लगाया जाए। इसके साथ ही विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। पशुपालकों को बताया जाएगा कि खुरपका-मुंहपका रोग के क्या लक्षण होते हैं, इससे कैसे बचाव किया जा सकता है और टीकाकरण का क्या महत्व है। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा पशुओं में निःशुल्क एफएमडी टीकाकरण करायें एवं अभियान का लाभ उठायें।

इस मौके पर डा0 राजेन्द्र सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डा0 प्रीती अरोरा, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी पशुधन, डा0 पुनीत गुप्ता, डा0 तेजवीर सिंह, डा0 पंकज चौधरी, पशुचिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!