
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*शहडोल* दिनांक 23.07.2025 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर का निवासी बादल गुप्ता अपने साथी राहुल मलिक निवासी पाण्डव नगर के साथ मोटरसाइकिल लिये स्टेट बैंक के पास खड़े हैं व नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु रखें हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर स्टेट बैंक पाण्डव नगर में दबिश दी गई। जहाँ दो व्यक्ति मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 जेड.ए. 0889 लिये दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे। जिन्हें कल्याणपुर में दस्तयाब किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः बादल गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कल्याणपुर एवं राहुल मलिक पिता शिवप्रसाद मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्डवनगर का होना बताये। तलाशी लेने पर बैग में से कुल 250 नग नशीली इंजेक्शन कुल कीमत 41,500 रूपये की बरामद हुई। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त नशीली इंजेक्शन एवं मोटर सायकिल को जप्त कर उक्त आरोपी बादल एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अन्य दो आरोपी ऋषभ तिवारी एवं अजय कुशवाहा का घटना में शामिल होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा सभी चारो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनि. राकेश सिंह बागरी, सउनि. कैलाश मिश्रा, प्रआर. सुकवेंद्र किशोर मिश्रा, रमेश पाटले, विजय सिंह, मुन्ना, आर. नरेस कुमार, रोशन कुमार, आर.चालक हृदेश सिंह भदौरिया एवं आर. सत्यप्रकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।