
गाजनगढ़ में जगदीश जी, तेजाराम पुत्र मोडाराम जी पटेल कुड़ के घर ढूंढोत्सव कार्यक्रम में पाली विधायक ने शिरकत कि। पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में जगदीश जी, तेजाराम जी पुत्र स्वर्गीय मोडाराम जी कड़ पटेल के घर पोत्र के ढूंढोत्सव कार्यक्रम में पाली विधायक भीमराज भाटी, खारड़ा राम कुटिया के महाराज श्रवण दास जी,वरिष्ठ नेता अमराराम पटेल मांगीलाल जी वकील साहब , हेमावास सरपंच मोहनभाई पटेल ने शिरकत कर पोत्र की लंबी उम्र की कामना की इस मौके पर कड़ परिवार के भीमाराम जी दुर्गा राम जी नरसिंह राम जी सोनाराम जी जीवाराम गिनायत राजारामजी भूरिया मुकनपुरा, मौके पर बुद्धाराम मालवी रणछोड़ राम गोली ओमाराम गया , देदाराम सोलंकी, मंगल सिंह सोलंकी, केराराम ओड, पुनाराम भूरिया, भीमाराम पोण, ओका राम सोलंकी, समाराम कांदली,ढलजी काग, वीजा राम वागड़ा, घीसाराम ओड, छोगाराम भूरिया, भंवर दास वैष्णव, ढलजी सुथार, भीमजी ओड, केराराम टाटीया, सुखा भारती, सोनदास, खंगार राम,चुनाराम मेघवाल उदाराम मेघवाल, सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे रिपोर्टर शंकर लाल फुलवारिया








