A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश
बेतुल में सांसद डीडी उईके का भव्य स्वागत
बेतुल में सांसद डीडी उईके का दुसरी बार तीन लाख उन्यासी हाजिर से चुनाव जीतने पर राज्य मंत्री बंनाए गये डीडी उईके का कल ही एम मोहन यादव कि मुलताई में आयोजित सभा में पहुंचे सांसद डीडी उईके का मुलताई सहित बेतुल में जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत बेतूल में विधायक हेमंत खंडेलवाल ओर नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर समेत भाजपा नेताओं ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया जगह जगह मालाएं पहनाकर मिठाई बांटी गयी डीडी उईके भी कल दिल्ली से हेलीपैड के रास्ते मुलताई पहुंचे एवं सी एम् कि सभा मे मुलताई में शामिल हुए थे यह मंत्री बनने के बाद पहली बार उनका बेतुल जिले में आवागमन हुआ था बडोरा चोक बेतुल मे भी फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया