
बजाज एजेंसी के बगल वाले मार्ग की पुलिया निर्माण व इंटरलाॅकिंग कराए जाने की दिव्यांग ने की मांग
बिंदकी/ फतेहपुर, 15 जून। महरहा रोड में बजाज एजेंसी के बगल वाले रास्ते की पुलिया निर्माण व इंटरलॉकिंग बरसात के पूर्व कार्य कराए जाने की मांग दिव्यांग समाजसेवी जितेन्द्र कुमार मिश्र अष्ट्रावक्र ने नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को एक पत्र देकर मांग की है। इस पत्र की प्रतिलिपि एल आई यू को भी दिया है।
दिए गए अनुरोध में कहा गया है कि वार्ड 13 में जाने के लिए महरहा रोड में बजाज एजेंसी के बगल से जाने वाला रास्ता बिलकुल जर्जर है दिव्यांगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मार्ग की पुलिया निर्माण के साथ बरसात के पूर्व मार्ग के समतलीकरण व इंटरलाॅकिंग कराए जाने की जरूरत है जिससे आम लोगों के साथ दिव्यांगों को भी आवागमन में कठिनाई न हो।
मालूम हो कि यह मार्ग बहुत ही बदहाल है। बरसात मे इसमे चलना दूभर हो जाता है। वार्ड 13 के निवासियों के आवागमन का कोई मार्ग नही है रोडवेज बस स्टाप के पास से जो रास्ता है उसे जबरिया बंद किया जा रहा है यहाँ निवासियों के धरना प्रदर्शन के बाद सिर्फ कोरे आश्वासन मिले। यहाँ के नागरिकों ने इस रास्ते को लेकर जब लोकसभा चुनाव में मतदान वहिष्कार का ऐलान किया तो प्रशासन द्वारा उनकी मांग का हल कराए जाने का आश्वासन देकर मतदान कराने के बाद अनसुना कर दिया गया।
अब देखना है कि नगरपालिका परिषद बिंदकी यहाँ के निवासियों की सुविधा के लिए कितना संवेदनशील है और मार्ग की पुलिया निर्माण व इंटरलाॅकिंग कब कराएगा या यू ही यहाँ के निवासियों व दिव्यांगों को नियति के साथ ही समझौता करना पडेगा।