
कल्लू खान कामां /
पेपर लीक प्रकरण में SOG ने दो पुलिस उप निरीक्षकों को किया गिरफ्तार, दोनों उप निरीक्षक है आपस में भाई-बहन, SOG ने 2014 बैच के उप निरीक्षक जगदीश सिहाग को किया गिरफ्तार, साथ ही वर्ष 2021 बैच की प्रशिक्षु उप निरीक्षक इंदुबाला को किया गिरफ्तार, जगदीश सिहाग और इंदुबाला आपस में है भाई-बहन, जगदीश सिहाग वर्तमान में भरतपुर SP ऑफिस में था तैनात, इंदुबाला के स्थान पर परीक्षा में बैठी थी वर्षा कुमारी, वर्षा को SOG पहले ही कर चुकी गिरफ्तार, वहीं भगवती नाम की महिला की तलाश की जा रही है, क्योंकि भगवती के स्थान पर भी वर्षा ने दी थी परीक्षा, वर्षा कुमारी ने खुद भी अपने नाम से दी थी परीक्षा, और परीक्षा में वो पास भी हुई, लेकिन वर्षा ने नहीं ली ज्वॉइनिंग, SOG के अधिकारी अब कर रहे गिरफ्तार भाई-बहन से पूछताछ