
थाना रामपुर बाघेलान पुलिस की बड़ी कार्य वाही मूर्ति चोरी एवं मूर्ति खंडित करने वाले 02 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
घटना विवरण:- आवेदक राकेश सिंह तिवारी S/O स्व. संपत सिंह तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पाल थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.) जो ग्राम पाल बछरा के मूना तालाब में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी है के द्वारा थाना आकर एक लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक 06.05.2024 व 07.05.2024 की मध्य रात्रि मंदिर का ताला तोड़कर भगवान रामलला की अष्टधातु की मूर्ति करीबन 06 इंच की एवं लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति लगभग 05 इंच की एवं रामचरित मानस, भगवतगीता,_ _धूप, अगरबत्ती, पूजी की थाली,_ _घरीघण्ट इत्यादि सामान अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिस पर थाना रामपुर बाघेलान में अप. क्रं. 367 / 2024 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया था । पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई ।_ _मामले की गंभीरता देखते हुये सायवर टीम, डॉग स्क्वाड, एवं एफ.एस.एल. टीम तत्काल रवाना की गई । पुलिस टीम द्वारा ग्राम पाल में सतत् निगरानी रखते हुये एवं लगातार संदेहियो से पूछताछ कार्यवाही कर रही थी, पुलिस की सक्रियता देखते हुये अज्ञात आरोपियो द्वारा पुलिस के भय से चुराई हुई मूर्तिया एवं सामान को लक्ष्मीनारायण मंदिर में रात्रि में रख दिये थे
दिनांक 16.05.2024 एवं 17.05.2024 की रात्रि अज्ञात ब्यक्ति द्वारा मूना तालाब के लक्ष्मीनारायण मंदिर में ही पुनः ताला काटकर मूर्तियो को तोड़फोड़ कर खंडित कर दिया गया जिसकी सूचना मंदिर के पंडित राकेश सिंह तिवारी S / O स्व. संपत सिंह तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पाल द्वारा दी गई जिस पर थाना रामपुर बाघेलान मे अपराध क्रमांक 387 / 2024 धारा 457, 427, 295 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई । मामले की गंभीरता देखते हुये पुनः सायवर टीम, डॉग स्क्वाड, एवं एफ.एस.एल. टीम तत्काल रवाना की गई एवं विश्वसनीय सूत्रो को उक्त घटना की खुलासा हेतु लगाया गया ।
विश्वसनीय सूत्रो से प्राप्त जानकारी एवं घटना को कड़ी दर कड़ी जोडने पर संदेही राहुल साकेत पिता चंद्रमणि साकेत एवं अतुल साकेत पिता चन्द्रमणि साकेत दोनो निवासी ग्राम पाल थाना रामपुर बाघेलान से हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिस पर आरोपियो द्वारा बताय गया कि दोनो भाई नेशनल हाइवे में चाय की दुकान करते थे दुकान नही चलती थी । मूना तालाब गाँव से कुछ दूर सूनसान स्थान में स्थित है जहा रात्रि में कोई नही रहता था एवं अष्टधातु की मूर्ति मंदिर में होने की जानकारी थी जो काफी महगी थी जिसे दोनो भाई मिलकर चोरी किये थे किन्तु पुलिस की सक्रियता से डर के कारण मूर्ति बिक्री नही कर सके डर के कारण की पकड़े न जाये मूर्तियों एवं अन्य सामग्री मंदिर में ही रख दिये थे । पुलिस टीम की लगातार सक्रीयता पूछताछ एवं गाँव के लोगो द्वारा लगातार हम लोगो के ऊपर संदेह होने से दिनांक 16 – 17.05.2024 की रात्रि हम दोनो भाई मंदिर में जाकर मंदिर की मूर्तियो के तोड़ दिये थे ।
आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया है ।
आरोपी का नाम पताः- राहुल साकेत पिता चंद्रमणि साकेत एवं अतुल साकेत पिता चन्द्रमणि साकेत दोनो निवासी ग्राम पाल थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरी लालता प्रसाद वर्मा, सउनि देव प्रकाश पाण्डेवा, प्र आर चितेन्द्र पाण्डेय, संजय त्रिपाठी, आर विक्रम दीक्षित, अनूप मिश्रा, प्रवीण तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।
सायवर टीम सतना – उप निरी अजीत सिंह प्रभारी सायवर सेल, सउनि दीपेश पटेल, प्रआर वीपेन्द्र मिश्रा ।