
*आवारा पशु को बचाने के प्रयास में बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त उपचार के दौरान हुई मौत*
*ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में किसी आवारा पशु को बचाने के प्रयास में बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ऊहा मौजूद लोगो ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। गुस्साए परिजनों ने इमरजेंसी स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर घंटेभर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम, सीओ के समझाने पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरोहिताना निवासी 28 वर्षीय दिलीप उर्फ दीपू श्रीवास्तव पुत्र स्व. अमर सिंह किसी काम से सिंधिया तिराहे पर गया था। जहां वह किसी जानवर से टकरा गया और बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इमरजेंसी ले आए। परिजनों का आरोप है कि लगभग 30 मिनट इमरजेंसी में वह पड़ा रहा लेकिन उसे उपचार नहीं दिया गया। 30 मिनट बाद एक फार्मासिस्ट ने उसे दर्द का इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।