नगर पंचायत कोरांव लेडियारी रोड सुदुल हॉस्पिटल के सामने एक गाय तीन दिनों से बीमार सड़क के किनारे पड़ी हुई है स्थानी पशु विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जिससे ग्रामीणों में गुस्से का आक्रोस रहा खुले आसमान के निचे वही पड़ी है स्थानी लोगो का कहना है की अगर इलाज नहीं हुआ तो यही दम तोड़ देगी स्थानी लोगो ने अपने तरफ जो हो सका समुचित बेवस्था किये पशु विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अभी तक नहीं पहुचे

0 Less than a minute