जैसे ही चुनाव आते हैं तो बेतुके बयान भी सामने आते हैं, ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बड़े भाई साहब का वीडियो इन दोनों वायरल हो रहा है, कांग्रेस में शामिल होने वाले गुंजल के बारे में उन्होंने बेतुके बयान दिए हैं,
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ,भाजपा के भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक विशाल सभा में सार्वजनिक रुप से अत्यंत निर्धन “अंत्योदय ” परिवार के सदस्यों के “चरण प्रक्षालन”कर उन्हें देव तुल्य मानने का सन्देश दिया था। जिस अनुपम दृश्य को देख कर देश गर्व से फूले नहीं समाया था। कल उसी भाजपा के राजस्थान के कोटा जिले की भाजपा की जिला स्तरीय समारोह में जिला अध्यक्ष और अन्य बड़े पदाधिकारियों की उपस्थिति में भारत की लोक सभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम कृष्ण जी बिरला के बड़े भाई (प्रख्यात नाम छोटे भाई साहब) द्वारा विपक्ष के प्रत्याशी श्री प्रहलाद गुंजल के लिय चुनावी सभा में फटी चड्डी और टूटी साईकिल वाला कह कर अहंकार की पराकाष्ठा का परिचय दिया है।साथ ही तत्कालीन एक अत्यन्त गरीब *अंत्योदयी * व्यक्ति का उपहास कर उसका सार्वजनिक रूप से अपमान कर अपनी क्षुद्रता को भी दर्शाया है।
मैं समझता हूं इस कथन के लिय उन्हे (छोटे भाई साहब को) को सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगकर अपनी भूल सुधार करना चाहिए।
चुनाव आयोग की आचार संहिता का उलंघन होने के साथ ही विपक्ष के “कोटा लोक सभा” सीट के कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रहलाद गुंजल की मान हानी का प्रकरण भी बन सकता है। अंत्योदयी व्यक्ति का उत्थान और विकास की भावना रखने वाली सर्व व्यापी सर्व स्पर्शी भाजपा के लिए प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले इस कृत्य के लिय, भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सी पी जोशी साहब को भी स्व प्रेरणा से संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करना चाहिए। ताकि लोक सभा चुनाव में मतदाता के मन में विपरीत प्रभाव न पड़े