
गाजीपुर जमानियां
ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में आज धूमधाम से मनाया गया डॉ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती।
जमानिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायपुर मे डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर रायपुर निवासी परदेशी राम ने अपने निजी जमीन पर डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सिलापट पर प्रकाशित कर स्थापित कराया।
आप को बताते चलें कि इस मौके हवलदार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ऐसे ग्रंथ लिखे हैं जिसकी जन-जन के लोग एक पहचान रखते हैं।
डॉ भीमराव अंबेडकर साहब देश ही नहीं विश्व के नेता हैं।
वही पर उपस्थित रामनगिना यादव ने कहा कि -आज देश के नए विश्व में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा स्थापित कर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर रायपुर निवासी हवलदार यादव, पप्पू यादव (साधु), महेंद्र कनौजिया, पारस नाथ पाल , उपेन्द्र यादव, पप्पू यादव (पूजारी) देवेंद्र राम, किशोरी राम ,नखरु राम,वकिल राम (कोटेदार), सुभाष राम , मिथलेश कुमार के साथ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के पत्रकार विकास सिंह मौजूद रहे।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा की उद्घाटन मिलिट्री से रिटायर्ड (फौजी) रामनगिना यादव ने फिटा काट कर धूमधाम से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया साथ ही सम्मानित नागरिकों ने एक_ एक पुष्प अर्पित करते नमन किया गया।
जिनके उपरांत परदेशी राम जी सभी को मुंह मिठा करवाने हेतु दो-दो छेना,एक _ एक गुलाब जामुन व समौसा सहीत नमकीन खदौना में रख कर सभी को दिया गया
धुस्का गांव के तरफ से आने जाने वाले लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। ✍️(विकास सिंह)