
विजयीपुर/गोपालगंज
25 मई को लोकसभा के छठ़े चरण के मतदान के लिए विजयीपुर प्रशासन ने वाहनों का धड़ पकड़ शुरू कर दिया है. अंचल पदाधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने बताया कि जिला निर्वाचन के निर्देश के आलोक में 22 मई तक विजयीपुर प्रखंड क्षेत्र से 110 वाहनों को जप्त कर भोरे वाहन कोषांग में भेज देना है. जिसको लेकर शनिवार से रविवार अपराह्न तक 70 वाहन को पकड़ा गया है. जिसमें मिनी बस, जीप, स्कॉर्पियो पिकअप, बोलेरो, मैजिक शामिल है. सभी गाड़ियों को देर शाम तक भोरे वाहन कोषांग में भेज दिया जाएगा. जबकि अन्य गाड़ियों को नोटिस किया गया है जो देर शाम तक जमा हो जाएगा