A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

भीषण गर्मी में पथिकों के लिए शीतल जल ,शरबत का वितरण एवं टोल के आस पास परिंदों के लिए लगाए सकोरे.।

  1. भीषण गर्मी में पथिकों के लिए शीतल जल ,शरबत का वितरण एवं टोल के आस पास परिंदों के लिए लगाए सकोरे.।

टोल से गुजरने वाले पक्षी प्रेमियों को निशुल्क मिट्टी के सकोरे का वितरण किया गया , फिरोज खान

पाली: जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के गाजनगढ़ टोल पर भीषण गर्मी को देखते हुए आम राहगीरों को ओआरएस के पैकेट एवं मीठा शरबत का वितरण दैनिक आधार पर किया जा रहा है, जिससे दूर से आने वाले राहगीरों के इस तपती गर्मी मे राहत मिल सके। इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने कहा की ये सेवाएं निरंतर रूप से ग्रीष्म ऋतु में चलती रहेगी आगे कहा कि हमें मानव एवं जीव जंतुओं के लिए सेवा भाव रखना चाहिए साथ ही प्याऊ के साथ साथ आसमान में उड़ने वाले प्यासे परिंदों के लिए टोल के आस पास पौधों पर परिंडे लगाए गए हैं जिससे बेजुबान परिंदों को पानी मिल सकें। टोल से गुजरने वाले पक्षी प्रेमियों को मिट्टी के सकोरे का वितरण किए गया. इस मौके पर रूट पेट्रोलिंग इंचार्ज साकिर में, सलीम खान, गोपाल, नुसरत खान सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनाँक 30/05/2024 रिपोर्टर शंकर लाल फुलवारिया

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!