नवोदय विद्यालय गोपालगंज में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
नवोदय विद्यालय गोपालगंज में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

नवोदय विद्यालय गोपालगंज में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
गोपालगंज (बिहार)
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 में हुई वाषिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पदक से सम्मानित किया गया। कक्षा 6 में प्रथम स्थान देवांश कुमार ,कक्षा 7 में प्रथम स्थान पवन कुमार सिंह, कक्षा 8 में प्रथम स्थान सौरभ चौरसिया, कक्षा 9 में प्रथम इमरुल भुईया, कक्षा 11 में प्रथम स्थान योगेश राज प्राप्त किया। समारोह के मुख्यातिथि श्री सुधाकर शुक्ल ने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी को अनुशासन का पालन करना चाहिए। अपने लक्ष्य को पहले से ही निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासन का पालन करते हुए सदैव कठिन परिश्रम करना चाहिए और समाज में फैली कुसंगतियों से बच कर रहना चाहिए। समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के अथक प्रयास के लिए परीक्षा प्रभारी सुबोध कुमारश्रीवास्तव , सुमंत कुमार और रोशन कुमार की विशेष प्रशंसा की ।विधालय के अकादमिक प्रभारी उप प्राचार्य पुष्प राज सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी और अन्य को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।साथ ही नये अकादमिक सत्र में आरंभ से ही लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से प्रयास का संदेश दिया। विधालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं का अकादमिक सत्र में विशेष प्रयास और योगदान के लिए आभार प्रकट किया।