
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
शहडोल: पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुश्री सविता सुहाने की उपस्थिति में थाना ब्यौहारी अंतर्गत भारतीय विद्यालय में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत एक विशाल जन जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज को नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और एक नशा मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करना था।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी सुश्री सविता सुहाने ने नशे को स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार और समाज के लिए भी एक गंभीर खतरा बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है, बल्कि पूरे समाज में गंभीर समस्याओं को जन्म देता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से नशे से दूर रहकर अपने जीवन को एक सकारात्मक दिशा देने का आग्रह किया।
सुश्री सुहाने ने अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों से इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एक भव्य जन जागरूकता रैली भी निकाली। इस रैली में छात्रों ने “हमारा है यही संदेश, नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश” और “नशे से दूरी है जरूरी” जैसे नशा मुक्ति संबंधित नारे लगाए, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और जागरूकता का माहौल बना।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री अरुण कुमार पाण्डेय, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण सामाजिक पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।