A2Z सभी खबर सभी जिले की

दस्तक अभियान का शुभारंभ




रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) विकासखंड मनावर में 22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक चलने वाले दस्तक अभियान का शुभारम्भ मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चंपा बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई गई।

डॉ बघेल ने बताया कि मनावर विकासखंड में शून्य से 5 वर्ष तक के 19624 बच्चों को चिन्ह अंकित किया गया है! जिन्हे की दस्तक अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जावेगी! इसके लिए विकास खंड स्तर पर 52 दल बनाए गए हैं। जिसमें सी एच ओ, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता शामिल है। यह दल क्षेत्र में अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हॉकन, रक्त की कमी वाले बच्चों की खोज, एसएनसीयू एवं एनबीएसयू से छुट्टी प्राप्त नवजात शिशुओं का फॉलोअप तथा गृह आधारित देखभाल के साथ साथ निमोनिया से ग्रसित बच्चों का चिन्नांकन कर स्वास्थ्य प्रबंधन एवं गंभीर स्थिति में रेफरल कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही दस्त रोग का प्रबंधन, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का अनुपुरण एवं छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण इत्यादि सेवाएं दी जाएगी! दस्तक अभियान हर 6 माह में चलाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिशु स्वास्थ्य देखभाल एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है!

इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार मुवेल, डॉक्टर सुनील देसाई,खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर,, बीपीएम मुकेश पाटीदार, बीसीएम वैभव मंडलोई, नर्सिंग ऑफिसर निद्रा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!