प्रादेशिक परिवहन विभाग संभाग पाली में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन।

प्रादेशिक परिवहन विभाग संभाग पाली में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन।
मुझे खुशी होगी जब पूरा इंडिया सुदृढ आधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक मैनेजमेंट के नियमों का पालन करेगा। (रश्मि सिंह )
पाली: प्रादेशिक परिवहन विभाग संभाग पाली में जन प्रतिनिधि सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि जिला प्रमुख माननीया रश्मि सिंह एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली अर्जुन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यशाला में जन प्रतिनिधि के रूप में प्रधान, पर्षद, सरपंच, वार्ड पंच, स्थानीय नागरिक गण एवं बस ट्रक ऑपरेटर रहे इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीया रश्मि सिंह ने कहा कि अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए मिलकर काम करें और अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मुद्दे के बारे में खुद को संवेदनशील बनाने के लिए यह मेरा इंटरैक्टिव सत्र है मुझे खुशी होगी जब पूरा इंडिया सुदृढ़ आधुनिक टेक्नोलाजी युक्त ट्रैफिक मैनेजमेंट के नियमों का पालन करेगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अर्जुन सिंह ने बताया कि आज हम वाहनों पर सौ प्रतिशत निर्भर है लेकिन ट्रैफिक की नियमों का पालन नहीं करते हैं कारण रोज किसी न किसी के घर का चिराग दुर्घटना में बुझ जाता है श्री नानजीराम गुलसर एआरटीओ सभी पधारे हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करें तभी जाकर भारत मे प्रतिवर्ष सड़क दुघर्टना में हो रही मौतों के आंकड़ों को कम किया जा सकता है। हमे सड़क सुरक्षा को पालन करना चाहिए इसी क्रम में साथ ही एमवीआई दिनेश कुमार के द्वारा पीपीटी के माध्यम से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु सुझाव एवं गुड सेमेरिटन के अधिकारों एवं विभिन्न राज्यों केन्द्र सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई इस मौके पर विभाग के सुरेंद्र राजपुरोहित डीटीओ, परिवहन निरीक्षक गण मनीष माथुर दिनेश टॉक, किरण कुमार वर्मा, शिप्रा पारिख, गोपेश भाटी, कृष्णा अवतार, रिकिटा मावर, दलपत खिंची एवं विभागीय स्टॉफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन सीएसआर मैनेजर हेल्मेट मैन फिरोज खान ने किया साथ ही आम जन का आभार एआरटीओ पाली ने किया।
दिनांक 29/02/2024