A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकोरिया

बटांकन, सीमांकन, नामांतरण समय सीमा के भीतर निराकरण करें-कलेक्टर श्री लंगेह हितग्राहियों से पैसे की मांग पर होगी कड़ी कार्यवाही

बटांकन, सीमांकन, नामांतरण समय सीमा के भीतर निराकरण करें-कलेक्टर श्री लंगेह हितग्राहियों से पैसे की मांग पर होगी कड़ी कार्यवाही

कोरिया 13 फरवरी 2024/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बटांकन, सीमांकन, नामांतरण समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों, राजस्व अधिकारियों से कहा कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए हितग्राहियों को कार्यालय के चक्कर लगववाने की परिपाटी को समाप्त करें, ऐसे करते पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पैसे मांगने पर होगी कार्यवाही- कलेक्टर श्री लंगेह ने स्पष्ट कहा कि नियमानुसार कार्य करें। किसी भी व्यक्ति या जरूरतमंद तबकों से कार्य कराने के एवज में पैसे मांगने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जन चैपाल में आए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कहा कि पटवारी द्वारा जमीन की नाप-जोख या नकल देने के लिए पैसे मांगे जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए हैं।

महतारी वंदन योजना तथा पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए अधिक-से-अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए साथ ही प्राप्त आवेदन का पंजीयन तत्काल पोर्टल में करने के निर्देश भी दिए हैं। जानकारी के मुताबिक महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। श्री लंगेह ने अग्नि वीर तथा थल सेना में भर्ती हेतु युवाओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए ताकि देश की सेवा में युवा आगे आ सके।

श्री लंगेह ने बैठक में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, जल जीवन मिशन आदि प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने माननीय हाईकोर्ट से प्राप्त लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, धान खरीदी व धान के उठाव की भी जानकारी ली। श्री लंगेह ने समय सीमा की बैठक में जन चैपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!